राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः दुकान में रखा 4 लाख रुपए से भरा बैग लेकर उड़े चोर - bundi news

बूंदी के सदर थाना इलाके के कृषि मंडी में एक दुकान से 3 लाख 95 हजार की चोरी का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है. इस दौरान बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध वहां मौजूद थे, जिन्होंने यह वारदात की है. फिलहाल से सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

bundi news , मंडी में फैली सनसनी, rajasthan news, 3 लाख 95 हजार गायब , बूंदी मंडी में चोरों ने किया, दुकान से 3 लाख 95 हजार
3 लाख 95 हजार गायब

By

Published : Jan 7, 2020, 8:15 PM IST

बूंदी.कुआरती कृषि उपज मंडी स्थित व्यापारिक फर्म हनुमान ब्रदर्स की दुकान से मंगलवार को दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने 3 लाख 95 हजार से भरा थैला उड़ा ले गए. घटना की जानकारी व्यापारी पवन कुमार राठौर के पिता केसरीलाल को उस समय लगी जब वह बैंक से पैसे निकलवाकर दुकान पर पहुंचे. थोड़ी देर धूप में बैठने के बाद जैसे ही वह अंदर गए तो डेक्स का ताला टूटा हुआ था.

चोरों ने किया दुकान से 3 लाख 95 हजार गायब

उन्होंने तुरंत अपने पुत्र पवन को ताला टूटने की जानकारी दी. इस पर पवन बोली को बीच में छोड़कर दुकान पर पहुंचा उसने देखा कि वहां पर ताला टूटा हुआ है उसमें रखा रुपए का थैला गायब था. पवन कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी पैसे लेकर मंडी गया था. उसमें पैसे का थैला रख ताला लगाया था.

पवन कुमार ने कहा कि उसके बाद जिंसों की खरीद करने के लिए बोली लगाने चला गया. इतनी देर में पीछे से अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर उसमें रखे रुपये चुरा ले गए. घटना की सूचना मिलते ही दुकान के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया. वहीं कुछ देर बाद से सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के दुकानों के सीसीटीवी खंगाले हैं.

पढ़ेंः युवाओं को आपस में झगड़ने के बजाए बैठकर मंथन करना चाहिएः सचिन पायलट

लोगों का कहना है कि घटना में दो संदिग्ध युवकों की आशंका जताई जा रही है. यहां दोनों नकाब पहन कर घूमते हुए देखे गए थे. बाद में पुलिस ने पवन कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ में ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है लेकिन अभी बदमाशों की पकड़ से पुलिस दूर है.

बता दें कि कृषि मंडी में लंबे समय से पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग चली आ रही है. लेकिन इतनी बड़ी वारदात हो जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन वहां चौकी स्थापित नहीं कर पा रहा है. जिसके चलते आए दिन लगातार कृषि मंडी में इस तरीके की चोरी की वारदात घटित होती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details