बूंदी.कुआरती कृषि उपज मंडी स्थित व्यापारिक फर्म हनुमान ब्रदर्स की दुकान से मंगलवार को दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने 3 लाख 95 हजार से भरा थैला उड़ा ले गए. घटना की जानकारी व्यापारी पवन कुमार राठौर के पिता केसरीलाल को उस समय लगी जब वह बैंक से पैसे निकलवाकर दुकान पर पहुंचे. थोड़ी देर धूप में बैठने के बाद जैसे ही वह अंदर गए तो डेक्स का ताला टूटा हुआ था.
उन्होंने तुरंत अपने पुत्र पवन को ताला टूटने की जानकारी दी. इस पर पवन बोली को बीच में छोड़कर दुकान पर पहुंचा उसने देखा कि वहां पर ताला टूटा हुआ है उसमें रखा रुपए का थैला गायब था. पवन कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी पैसे लेकर मंडी गया था. उसमें पैसे का थैला रख ताला लगाया था.
पवन कुमार ने कहा कि उसके बाद जिंसों की खरीद करने के लिए बोली लगाने चला गया. इतनी देर में पीछे से अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर उसमें रखे रुपये चुरा ले गए. घटना की सूचना मिलते ही दुकान के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया. वहीं कुछ देर बाद से सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के दुकानों के सीसीटीवी खंगाले हैं.