राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी के आराध्य देव रावभाव सिंह जी के मंदिर में चोरों ने बोला धावा, ले उड़े दान - बूंदी के मंदिर में चोरी

चूरू से शहर के आराध्य देव राव भाव सिंह जी के मंदिर में चोरी की खबर सामने आई है. जहां से चोर दानपात्र तोड़ करीब 20 हजार रुपये निकाल कर ले गए. पुलिस ने पुजारी के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में जुट गई है.

बूंदी न्यूज, बूंदी के मंदिर में चोरी, चूरू पुलिस, churu police, churu news, thieves robbed the temple in churu
देव राव भाव सिंह जी के मंदिर में चोरों ने बोला धावा

By

Published : Apr 19, 2020, 4:19 PM IST

बूंदी. शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में ही 5 से ज्यादा चोरियों के मामले मामने आ चुके हैं. अब शहर के आराध्य देव राव भाव सिंह जी के मंदिर में चोरी की खबर सामने आई है. जहां से चोर दानपात्र तोड़कर करीब 20 हजार रुपये निकाल ले गए. जिसके बाद राव भाव सिंह जी के प्रेमियों में आक्रोश झलक रहा है.

देव राव भाव सिंह जी के मंदिर में चोरों ने बोला धावा

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में पुरानी कोतवाली परिसर में राव भाव सिंह जी का मंदिर है और बूंदी शहर की जनता राव भाव सिंह जी पर अटूट विश्वास रखती है. रविवार की सुबह पुजारी जब पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचा तो देखा कि, मंदिर में सभी सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है. मंदिर में रखे दानपात्र का ताला भी टूटा हुआ था और उसमे रखे पैसे गायब थे. पुजारी ने तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी.

पढ़ेंःनागौर जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आंकड़ा पहुंचा 26

इलाके के लोगों का कहना है कि, पिछले कुछ दिनों से मंदिर में स्मैकचियों का आना जाना लगा हुआ है. ये स्मैकचियों का ही काम हो सकता है. वहीं पुलिस ने पुजारी के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details