बूंदी. शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में ही 5 से ज्यादा चोरियों के मामले मामने आ चुके हैं. अब शहर के आराध्य देव राव भाव सिंह जी के मंदिर में चोरी की खबर सामने आई है. जहां से चोर दानपात्र तोड़कर करीब 20 हजार रुपये निकाल ले गए. जिसके बाद राव भाव सिंह जी के प्रेमियों में आक्रोश झलक रहा है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में पुरानी कोतवाली परिसर में राव भाव सिंह जी का मंदिर है और बूंदी शहर की जनता राव भाव सिंह जी पर अटूट विश्वास रखती है. रविवार की सुबह पुजारी जब पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचा तो देखा कि, मंदिर में सभी सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है. मंदिर में रखे दानपात्र का ताला भी टूटा हुआ था और उसमे रखे पैसे गायब थे. पुजारी ने तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी.