राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी का तापमापी यंत्र अबतक ठप, बजट की बाट जोह रहे अधिकारी

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है. वहीं बूंदी में प्रशासन ठप पड़ा तापमापी यंत्र चालू नहीं करवा सका है. यंत्र पिछले 5 माह से खराब है और उपकरण रखने का बॉक्स यानी स्विटवन्स स्क्रीन टूट चुका है. वहीं अधिकतम तापमान मापने वाला थर्मामीटर में भी खराबी आ गई है. तापमान को अधिकृत सूचना जिला प्रशासन द्वारा जारी नहीं की जा रही है.

By

Published : Jun 16, 2019, 11:23 PM IST

बूंदी का तापमापी यंत्र अबतक ठप

बूंदी. अगर आप सरकारी तापमान का आंकड़ा जारी होने का इंतजार कर रहे हैं तो आप अपने दिन खराब कर रहे हैं. अपने सेहत से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. बूंदी का तापमापी यंत्र इस सीजन में शुरू नहीं हो सका है. जिससे जिला प्रशासन इस वर्ष का अधिकृत तापमान जारी नहीं कर सका. प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है. ऐसे में प्रशासन द्वारा कई बार पत्र लिखे जाने के बावजूद बूंदी में मौसम विभाग का तापमापी यंत्र शुरू नहीं हो सका है.

बूंदी का तापमापी यंत्र अबतक ठप, बजट की जोह देख रहे अधिकारी

सरकारी तापमापी यंत्र बूंदी के तहसील कार्यालय में लगा है. यह यंत्र का सिर्फ न्यूनतम, सूक्षता, आद्रता ही चालू है. जबकि अधिकतम तापमान दर्शाने आने वाला यंत्र खराब पड़ा है, जिसके चलते आमजन को अधिकतम तापमान के बारे में पता नहीं चल रहा है ना ही जिला प्रशासन अन्य विभागों को इस मामले की जानकारी अधिकृत रूप से दे पा रहा है. अगर जिला प्रशासन समय रहते इस बदहाल तापमापी यंत्र को की खराबी की जानकारी मौसम विभाग को बता देता तो यह नोबत नहीं आती, जिससे आज यह तापमापी यंत्र इस सीजन में शुरू हुई नहीं सका.

पांच माह से पड़ा है खराब

जानकारी के अनुसार बूंदी तहसील में लगा मौसम विभाग का तापमापी यंत्र पिछले 5 माह से खराब है और उपकरण रखने का बॉक्स यानी स्विटवन्स स्क्रीन टूट चुका है. वहीं अधिकतम तापमान मापने वाला थर्मामीटर तक भी खराब हो चुका है. गर्मी में तापमान को अधिकृत जानकारी जिला प्रशासन द्वारा जारी नहीं की जा रही है. बूंदी में इस बार 50 डिग्री से अधिक कहां चला गया, लेकिन जिला प्रशासन अधिकृत घोषणा नहीं कर सका और मौखिक रूप से शहर में लू चलने की जानकारी दी गई. शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया गया.

दो बार पत्र लिखा जा चुका है विभाग को

ऐसे में आम लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग की और दूसरे महकमों को तापमान की सटीक जानकारी नहीं हो सकी. यह महत्वपूर्ण जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी चाहिए ताकि वह लू, तापघात की स्थिति के बचाव के बंदोबस्त कर सके । लेकिन जारी नहीं होने से उन्होंने अपने निजी यंत्र को देखा और अपनी बंदोबस्त किए. कार्यालय की ओर से इस वर्ष के गर्मी के मौसम में दो बार लेटर भिजवा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया. विभाग ने मांग की है कि तापमापी यंत्र के लिए बजट भेजा जाए, लेकिन बजट जारी नहीं किया गया है.

जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय में हर वर्ष टीम यंत्र को देखने आती है, लेकिन निरीक्षण पर टीम कर चली भी गयी लेकिन उन्होंने जल्द इस को सुधारने करने के आदेश दिए. तापमापी यंत्र को अभी तक दुरुस्त नहीं किया है और विभाग को टीम ने यह भी आश्वस्त किया था कि मौसम जल्दी नया तापमापी यंत्र लगाएगा और नया आधुनिक सिस्टमओं को लगाएगा, लेकिन अभी तक भी तापमापी यंत्र शुरू नहीं हो चुका है. तहसीलदार भरत सिंह का कहना है कि तहसील कार्यालय में लगा सरकारी तापमापी यंत्र है. इसको ठीक कराने के लिए मौसम विभाग जिला कलेक्टर को पत्र लिखा हुआ है लिखने के लिए अभी तक कोई बजट नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details