बूंदी.राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक प्रदेश में कोरोना से 363 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, इस घातक बीमारी से राजस्थान में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. कोटा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन और सख्त हो गया है. झालावाड़ और बारां से भी मरीजों की पुष्टि होने की खबर सामने आ रही है.
संभाग के 4 जिलों में से बूंदी जिला ही अब कोरोना वायरस से बचा हुआ है. इसके पीछे की वजह है कोरोना वॉरियर्स की कड़ी मेहनत. जब से पूरा प्रदेश लॉकडाउन हुआ है तब से लगातार कोरोना वॉरियर्स अपने फील्ड में कार्य कर रहे हैं. यही कारण रहा कि अबतक जितने भी मरीजों का कोरोना टेस्ट हुआ सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. बूंदी जिले में 7 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है और 26 से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट भेजी जा चुकी है, जो नेगेटिव आई है.
मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी
जब से लॉकडाउन हुआ है तब से बूंदी में पुलिस के जवान लगातार तैनात हैं. जिले की सभी सीमाओं को सील किया गया है. वहीं, भीलवाड़ा, टोंक और कोटा की सीमा बूंदी जिले से लगी हुई है. ऐसे में पुलिस के जवान और भी मुस्तैदी से अपना ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से भी पुलिस सख्ती से निपट रही है.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT पर जानिए क्या होता है 'लॉकडाउन', 'कर्फ्यू' और 'महा कर्फ्यू' में अंतर..
अब तक बूंदी पुलिस ने 1800 से अधिक वाहनों को जब्त किया है. वहीं, 3 लाख से ज्यादा का राजस्व अब तक पुलिस को प्राप्त हो चुका है. बूंदी जिले के सभी 18 थानों की पुलिस लगातार दिन और रात में गश्त कर रही है.