बूंदी. जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भी ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिली है. यहां पिछले 1 घंटे से मरीजों को धीमी गति से ऑक्सीजन दी जा रही है. हालांकि, आपूर्ति पूरी तरह से बाधित नहीं हुई है लेकिन ऑक्सीजन कुछ ही घंटों का बचा हुआ है. प्रशासन की हाई लेवल मीटिंग जारी है. इस मामले में बूंदी जिला कलेक्टर को विश्वास दिलाया कि जल्द बूंदी में ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए जाएंगे.
पूरे देश के साथ अब बूंदी में भी ऑक्सीजन की किल्लत आ गई है. जिससे ऑक्सीजन की किल्लत आने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली तो गैस सिलेंडर की कमी पाई गई. बता दें कि बूंदी जिला अस्पताल में कोविड केयर सेंटर के अलावा तीन आइसोलेट वार्ड बनाए हुए हैं, जहां पर डेढ़ सौ से अधिक मरीज ऑक्सीजन के सहारे अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. बूंदी में लगे ऑक्सीजन सिस्टम में केवल 30 ही मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है. बाकी अन्य मरीजों को गैस सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा रही है. ऑक्सीजन प्लांट में लगे सिस्टम में एक घंटे में 4 सिलेंडर चाहिए होते हैं. अचानक से गैस सिलेंडर की कमी और धीमी गति से ऑक्सीजन लेवल होने से बूंदी अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. करीब एक घंटे तक मरीजों को धीमी गति से ऑक्सीजन मिली है.
यह भी पढ़ें.Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 पॉजिटिव केस, 84 मरीजों की मौत
मौके पर प्रशासनिक अधिकारी ने जैसे-तैसे करके ऑक्सीजन की रफ्तार बढ़ाई लेकिन ऑक्सीजन सोमवार तक की ही बूंदी अस्पताल में बची हुई है और अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रशासन ने अन्य जिले के प्रशासन बात कर ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाने की मांग की है.