राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : 12 दिन पहले हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार - Keshavaraipatan Bundi news

12 दिन पहले एक गरीब के घर से कुछ लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले 15 हजार रुपए और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे. इस चोरी की वारदात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. पीड़ित परिवार ने पुलिस ने जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

केशवरायपाटन बूंदी की खबर, बूंदी चोरी का मामला, bundi news, Keshavaraipatan Bundi news
12 दिन पहले हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा

By

Published : Jun 8, 2020, 10:33 AM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). कापरेन थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. एक गरीब की झोपड़ी से कुछ लोग 15 हजार रुपए और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे. आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.

12 दिन पहले हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा

हेमराज ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि बीते 25 मई की रात को घर के सभी सदस्य टीन शेड के छप्पर में सो रहे थे. चोर कच्चे घर की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुस गए और घर में रखे 25 हजार रुपए नगद और 100 ग्राम चांदी की पायजेब चुराकर ले गए थे. घटना का पता उन्हें अगले दिन सुबह 6 बजे चला था.

पीड़ित ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. लम्बे अरसे बाद प्रधानमंत्री आवास योजना को श्रेणी में चुने गए थे. इस योजना के अंतर्गत 15 हजार रुपए की पहली किस्त मिली थी. जो मेरा बेटा एक दिन पहले ही निकालकर लाया था.

यह भी पढ़ें-बूंदी डॉक्टर रिश्वतखोरी मामला: एसीबी ने डॉक्टर के कोटा स्थित घर में ली तलाशी

गरीबी का दंश झेल रहे हेमराज के दो बेटे हैं. छोटा बेटा अभी पढ़ाई करता है. वहीं बड़ा बेटा बेलदारी कर घर खर्च चलाता है. पीड़ित हेमराज ने कहा कि पक्की छत बनती तो बेटे का विवाह भी आसानी से हो जाता. लेकिन चोरों ने गरीब परिवार के अरमानों पर पानी फेर दिया.

वहीं चोरी की वारदात के 12 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा अभी तक कोई सफलता नहीं मिलने से पीड़ित परिवार काफी निराश है. मामले को लेकर कापरेन थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा से भी बात की गई. उन्होंने जल्द ही वारदात का खुलासा करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details