राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी, घटना cctv कैमरे में कैद - केशवरायपाटन पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर

बूंदी के केशवरायपाटन में पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां चोरों ने मंदिर से चांदी का 550 ग्राम वजनी सिंहासन और छत्र चुराकर ले गए.

Theft in Digambar Jain Temple, केशवरायपाटन पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी

By

Published : Jan 8, 2021, 3:26 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी).क्षेत्र के इंदरगढ़ शहर स्थित सहस्त्र फनी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने दीवार फांदकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया.

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी

मंदिर के समीप सो रहे चौकीदार को बंधक बनाकर यहां से चांदी के दो आधा किलों वजनी सिंहासन उठा ले गए. साथ ही दान पेटियों में भी तोड़फोड़ की. इस दौरान पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुल 5 बदमाश नजर आ रहे है. बदमाशों ने रात 12:30 से 1:30 के बीच वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद चौकीदार कुछ दूर बने घरों में पहुंचा और लोगों को उठाकर घटना की जानकारी दी. जैन अतिशय तीर्थ स्थल के मैनेजर भंवर सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. वहीं समाज के लोगों ने घटना पर रोष जताया.

65 वर्षीय चौकीदार रामकिशन की जुबानी

चौकीदार ने बताया कि गुरुवार रात को अपने बिस्तर पर बैठा हुआ था. कुछ खटपट की आवाज आई, तो टोर्च जलाई. सामने से दो बदमाश आए, जिनके हाथों में लकड़िया थी. उन्होंने मारने के लिए लकड़ी घुमाई, इतने में ही तीन बदमाश और आ गए, उनके हाथों में भी लकड़िया और पत्थर थे. सभी के चेहरे ढके हुए थे, तो शोर मचाना चाहा.

इस पर उन्होंने डराकर मुझे चुप करा दिया और धक्का देकर पलंग पर बिठा दिया. यही नहीं बाद में मुंह को कंबल से ढक दिया. दो बदमाश निगरानी के लिए रुक गए और 3 मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. इस दौरान जो बदमाश पास रुके हुए थे.

पढ़ें-मनचाही पोस्टिंग से नहीं मिलने से डोटासरा के घर के बाहर जमा हुए शिक्षक, पूर्व विधायक को भी नहीं मिली एंट्री

2 साल पहले भी मंदिर को चोरों ने बनाया था निशाना

तीर्थ स्थल पर 3 साल के भीतर यह तीसरी वारदात है. 2019 में भी चांदी के सिंहासन और छत्र को चोरों की ओर से निशाना बनाया गया था. वहीं पंच जिनालयों के स्थान से कुछ साल पहले बदमाशों द्वारा पारसनाथ भगवान की कीमती प्रतिमा चुराई गई थी. इन घटनाओं का आजकर पुलिस खुलासा नहीं कर सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details