हिंडौली (बूंदी). जिले के नैनवां उपखंड के जजावर कस्बे में बुधवार देर रात को पक्की दुकान में पीछे की दीवार पर सेंध लगाकर चोर 60 हजार रुपये और करीब 20 हजार का किराने का सामान चुरा ले गये.
जानकारी के अनुसार जजावर कस्बे के पुराने बस स्टैंड स्थित किराने की दुकान में बीती रात को चोरों ने लोहे के सरिये से दुकान में पीछे की दीवार में सेंधमारी कर 60 हजार रुपये की नकदी और करीब 20 हजार रुपये के किराने के सामान चुरा ले गए. वहीं पास ही स्थित एक और किराने की दुकान में भी चोरों ने सेंधमारी के प्रयास किये हैं.
दुकानदार हरिनारायण बागड़ी ने नैनवां थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ सौंपी रिपोर्ट में बताया कि रात को उसका बेटा देवलाल बागड़ी दुकान बंद करके घर सोने को गया था, जिसके बाद चोरों ने दुकान के पीछे दीवार में छेद कर दिया.
पढ़ें :डूडी को राज्यसभा में भेजने की उठी मांग, ट्विटर पर चलाया समर्थकों ने कैंपेन
सुबह जब दुकानदार ने दुकान खोली तो घटना का पता चला. वहीं चोरी की सूचना पर नैनवां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौके से सेंध लगाने के लिये काम लिया एक लोहे का सरिया भी बरामद किया गया है.
बता दें कि इस क्षेत्र में पुलिस की गस्त नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में लगातार चोर बेझिझक होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं थानों में प्रयाप्त जाप्ता होने के बाद भी क्षेत्र में गस्त नहीं की जा रही है.