बूंदी.जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मजदूर ने खेत पर पानी की मशीन के बेल्ट से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मजदूर का शव खेत में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के गणपतपुरा गांव का है. बुधवार को सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक मजदूर खेत में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.