बूंदी. जिले के तालेड़ा उपखंड के एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां विद्यालय की एक शिक्षिका ने संस्था प्रधान पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला थाने में दर्ज कराया है. तालेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
तालेड़ा थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की एक शिक्षिका ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में महिला शिक्षिका ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल पिछले लंबे समय से उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. कक्षा में आकर उसके साथ छेड़छाड़ और गलत बातें करता है. उच्च अधिकारी को शिकायत करने पर विभागीय रिकार्ड खराब करने की धमकी भी देता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
विभागीय जांच हुई शुरू : संस्था प्रधान की ओर से शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करने का थाने में मामला दर्ज होने के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर प्रसाद शर्मा ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. जांच कमेटी में तीन प्रिंसिपल को लगाया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करेंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व में भी दो बार विभाग करा चूका जांच :विभागीय अधिकारियों की मानें तो विद्यालय में प्रिंसिपल नहीं होने से आए दिन स्टाफ में झगड़ा होता रहता है. पूर्व में भी मामले की दो बार जांच कराई जा चुकी है. विद्यालय प्रतिनिधि मंडल पूर्व में भी शिक्षिका के विरुद्ध कार्यालय में आकर मिला था, जिस पर शिक्षिका को सुवास विधायक मेड लगाया गया था.
इसे भी पढ़ें :नाबालिग बालिका को संबंध बनाने के लिए बाध्य कर रही थी 32 साल की महिला, कोर्ट ने भेजा जेल