बूंदी.नगर परिषद में नवनिर्वाचित सभापति मधु नुवाल ने पदभार ग्रहण कर लिया है. जहां दभार ग्रहण समारोह से पूर्व नगर परिषद के पास स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया. सुबह प्रातः 8 बजे के साथ ही यहां सुंदरकांड शुरू हुआ, जिसमें विभिन्न पार्षद मौजूद थे.
बूंदी नवनिर्वाचित सभापति मधु नुवाल पढ़ें-बाड़मेर: Pakistan से तस्करी कर लाई गई 7 किलो हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार
मीडिया से बातचीत करते हुए सभापति मधु नुवाल ने कहा कि बूंदी के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी और आने वाले दिनों में विकास की गंगा बूंदी में बहेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए बूंदी शहर की जनता का साथ उन्हें चाहिए, क्योंकि जब तक जनता का साथ विकास उन्हें नहीं मिलेगा, तब तक हर काम को कर पाना मुश्किल होगा. उन्होंने मीडिया के माध्यम से शहर की जनता से अपील की है कि वह उनके साथ खड़े होकर शहर की हर ज्वलंत समस्या को निराकरण करने का प्रयास करें.
उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि इस सीट पर बैठने के बाद जितने भी अतिकर्मी हैं, वह सावधान हो जाएं, क्योंकि यहां अतिक्रमण को तोड़ने का काम किया जाएगा. शहर के यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने का काम किया जाएगा. गौरतलब है कि बूंदी नगर परिषद के वार्ड नंबर 31 से कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीतकर नगर परिषद पहुंची.