नैनवां (बूंदी). जिले में के नैनवां उपखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने से महिलाओं को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं करने पर अब महिलाओं को न्याय के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया है. जिसमें एक पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने दो महीनों बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
जिसके बाद पीड़ित महिला उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठ गई और अपनी आपबीती सुनाने लगी. पीड़ित ने बताया कि देई थाना क्षेत्र के गांव में 3 महीने पहले गांव के ही युवक द्वारा उससे सरेआम मारपीट की गई थी. जिससे पीड़िता को कई जगह अंदरूनी चोट आई थी.
वहीं पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देई थाने में दो महीने पहले दी थी, लेकिन देई थाना पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी खुलेआम घूम रहा हैं और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा था.