बूंदी. राजस्थान में इस वक्त गर्मी से सबका हाल बेहाल है. प्रदेश के बूंदी में तापमान अधिक होने से लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. बूंदी का तापमान इस वक्त 50 डिग्री पहुंच गया है. गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. शहर की सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है.
सुबह से ही गर्मी हवा के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया. यहां तक की सुबह 10 बजे के बाद से ही सड़के सुनसान हो जाती हैं. ईटीवी भारत की टीम ने भारत सरकार के मापक यंत्र से शहर की सड़कों पर खड़े होकर तापमान नापा तो 50 डिग्री तापमान चला गया. इस वक्त जूस और शीतल पेय की दुकानों पर लोग ज्यादा नजर आ रहे हैं. बूंदी नगर परिषद और जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं. तापमान बढ़ने के साथ ही शहर की सड़कों पर प्रशासन की ओर से अभी तक पानी का छिड़काव नहीं करवाया गया है.