राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में बरस रही आग, तापमान पहुंचा 46 डिग्री पार, सड़कों पर सन्नाटा

बूंदी जिले में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला बूंदी रहा और बूंदी में 46 डिग्री तापमान पहुंच जाने से शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. वहीं, गर्मी बढ़ने से ठंडे पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई और लोग ठंडे पदार्थों की खरीदारी करते हुए नजर आए.

राजस्थान की खबर, bundi news
बूंदी में तापमान पहुंचा 46 डिग्री

By

Published : May 25, 2020, 5:50 PM IST

बूंदी. देश में एक तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं, अब राजस्थान में गर्मी का सितम बढ़ने लगा है. बूंदी में भी लगातार आसमान से आग बरस रही है. रविवार को बूंदी का तापमान 44 डिग्री नापा गया था. वहीं, सोमवार को 2 डिग्री तापमान में इजाफा हुआ है और बूंदी का तापमान 46 डिग्री तापमान पहुंच गया है.

बूंदी में तापमान पहुंचा 46 डिग्री

प्रदेश में सबसे गर्म जिला बूंदी रहा है. आसमान से आग बरस रही है. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग ठंडे पदार्थों की दुकानों पर सामानों की खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं. गर्मी के कारण फल फ्रूट की बिक्री बढ़ गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने बूंदी सहित राजस्थान के 12 से अधिक जिलों में लू चलने को लेकर एडवाइजरी जारी की है और कहा है कि अगले 3 दिनों तक इन जिलों में लू चलने का खतरा मंडराएगा. ऐसे में लोगों से मौसम विभाग ने घर में ही रहने की अपील की है और गर्मी से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतने के लिए कहा है.

पढ़ें-बूंदीः जिला अस्पताल में एम्बुलेंस चालक हड़ताल पर, अस्पताल परिसर में घरेलू वाहनों पर रोक की मांग

गर्मी के कारण लोग घरों में ही कैद हैं. ऐसी, कूलर, पंखे भी अब गर्मी में जवाब देने लगे हैं. क्योंकि आसमान से लगातार आग बरस रही है. अगले कुछ दिनों तक और आग आसमान से बरसेगी जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं, सुबह 10 बजे के बाद से ही बूंदी के तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी थी. दोपहर आने तक शहर की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details