राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी जिले का तापमान पहुंचा 45 के पार, मौसम विभाग ने 48 डिग्री तक पहुंचने की जताई आशंका - corona news update

बूंदी जिले में नौतपा शुरु होने से पहले ही सड़कें तपने लगी हैं. बाजारों में जहां सन्नाटा है, तो वहीं लोग घरों में ही कैद हैं. कोरोना की वजह से सड़कों पर शीतल पेय के ठेले भी नहीं लगे हैं जिसका मजा लोग उठा सके. वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले समय में तापमान में और भी ज्यादा बढ़ोत्तरी हो सकती है.

bundi temperature, मौसम अलर्ट
बूंदी जिले में नौतपा से पहले तापमान पहुंचा 45 के पार.

By

Published : May 16, 2020, 7:59 PM IST

बूंदी.देश में एक ओर कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी और अब आसमान से आग बरसने लगी है. नौतपा से पहले ही बूंदी तपने लगा है जिसके चलते लोगों को गर्मी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. हालांकि बूंदी जिला ग्रीन जोन में होने के चलते यहां पर जनजीवन पूरी तरह से सामान्य है और सड़कों पर पूरी तरह से आवाजाही लोगों की देखी जा सकती है.

बूंदी जिले में नौतपा से पहले तापमान पहुंचा 45 के पार.

बूंदी में लगातार गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते लोग घरों में ही कैद होने पर मजबूर है. कोरोना वायरस के चलते इस बार शहर की सड़कों पर जो गन्ने के ठेले व शीतल पेय के ठेले लगा करते थे वह नहीं लग पाए जिसके चलते आमजन को सड़क किनारे ठंडी का अहसास ठंडे शीतल पेय का एहसास नहीं हो पा रहा है. शहर की सड़कों पर सन्नाटा है. वहीं शनिवार को बूंदी का तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गय. शाम होने तक भी शहर की सड़कों पर लू के थपेड़े चलते दिखे.

बूंदी जिले का तापमान पहुंचा 45 के पार.

मौसम विभाग के अनुसार नौतपा से पहले बूंदी जिले का तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे और आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का सामना बूंदी वासियों को करना पड़ सकता है. वहीं गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही गर्मी जिले में बढ़ रही हैं. ऐसे में जिले के फल फ्रूट के ठेले पर लोगों की खरीदारी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:गहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च

लोग गर्मी के सीजन पर आने वाले फलों को खरीद रहे हैं और गर्मी से बचने के लिए उपाय कर रहे हैं. शहर के सड़कों पर सुबह से लेकर दोपहर तक सन्नाटा दिखाई पड़ता है. शाम होने के साथ कुछ लोग शहर में खरीदारी करने के लिए निकल पड़ते हैं और बचाव के लिए अपने पूरे मुंह को रुमाल पर साफी से ढक रहे हैं. उधर भीषण गर्मी में रमजान का माह भी चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details