राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में पारा 44 के पार, सड़कें हुईं सूनी - hot

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे में अगर बात की जाए बूंदी की तो यहां पर पर गुरुवार को तापमान 44.7 डिग्री रहा.

बूंदी में तापमान पहुंचा 44 डिग्री के पार

By

Published : May 2, 2019, 10:11 PM IST

बूंदी.प्रदेश में गर्मी से हाल बेहाल है. तापमान 44 के पार होने की वजह से लोगों का सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है. गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को घर में कैद होने पर मजबूर कर दिया है.

गर्मी से हाल बेहाल, तापमान पहुंचा 44 डिग्री के पार

अप्रैल माह में गर्मी के बिगड़ते तेवर देख आमजन का जीवन बेहाल होने लगा है. सुबह से ही गर्मी के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया. शहर की सड़कें सुबह 10 बजे के बाद से ही सुनसान होने लग जाती हैं. दोपहर आते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.

बूंदी में आज दिन का तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. प्रतिदिन बढ़ते तापमान से अब लोगों के चेहरे झुलसने लगे हैं. गर्मी की तपन को पौधे भी सहन नहीं कर पा रहे. सूर्य देवता आग बरसाते दिखे. उधर लोग गर्मी से बचने के जतन करते नजर आए.

शादी के इस सीजन में लोग गर्मी को देखते हुए शाम को ही घरों से खरीदारी को निकल रहे हैं. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग सड़कों पर पूरे बचाव के साथ नजर आए. जो गर्मी में बाहर निकल रहे हैं. वे गर्मी के असर से बचने के लिए पेय पदार्थो का सहारा ले रहे हैं. गन्ने की चरखियों पर बड़ी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details