बूंदी .बूंदी के स्टेट हाईवे दौलतपुरा टोल टैक्स पर स्थानीय लोगों से टोल वसूली के विरोध में टैक्सी चालकों और किसानों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया.
उनकी मांग है, कि स्थानीय लोगों से टोल वसूली नहीं किया जाए, ताकि उन पर कोई भार नहीं पड़े. पुलिस की समझाइश के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
टोल टैक्स वसूली का विरोध, स्टेट हाईवे पर जाम यह भी पढ़े : अब राशन डीलरों के माध्यम से तेल, साबुन और दाल भी बेचेगा खाद्य विभाग, दिसंबर में पूरे महीने खुलेगी राशन की दुकानें : रमेश मीणा
किसान और व्यापारी गांव से सामान खरीदने और बेचने अपने निजी वाहन से बूंदी आते-जाते हैं, लेकिन दौलतपुरा में हाल ही में बना टोल नाका टैक्सी चालकों, किसानों और व्यापारियों की जेब पर भारी पड़ रहा है. गुडा नथावतन के सरपंच करण सिंह का कहना है, कि जब ये टोल शुरू हुआ था, तब ग्रामीणों और कई संगठनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्थानीय किसानों और व्यापारियों को राहत देने की बात कही थी. लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है. जिससे नाराज टैक्सी चालकों, किसानों और ग्रामीणों ने गुडा नथावतन हाईवे पर जाम लगा दिया. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी. ग्रामीणों का कहना है, कि दोहरी टोल वसूली सहन नहीं की जाएगी. काफी देर समझाइश के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के आश्वासन पर जाम हटाया.