बूंदी. अतिरिक्त जिला कलेक्टर एयू खान ने दलेलपुरा गांव के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोजपुरा में टीकाकरण के लिए बनाए गए कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. यहां निरीक्षण के दौरान सुबह 10.40 बजे तक विद्यालय बंद मिला. इसके कारण टीकाकरण रूका हुआ था. यहां पदस्थापित दो शिक्षिकाओं में से एक अध्यापिका अवकाश पर थी, जबकि एक अध्यापिका अनुपस्थित मिली. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) को अनुपस्थित अध्यापिका के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए है.
इससे पहले अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बूंदी शहर के महावीर काॅलोनी और कागदी देवरा में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने केन्द्र पर टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाएं देखी. साथ ही निर्देश दिए कि टीका लगवाने आने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखा जाए.
त्यौहारों के दौरान राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना के निर्देश...
कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका के चलते मार्च माह में त्यौहारों के दौरान विशेष एहतियाती बरतने एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना को लेकर गुरूवार को यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के तहत होली और शब-ए-बारात को त्यौहार पर 28 और 29 मार्च को सार्वजनिक स्थलों, ग्राउण्डस, पब्लिक पार्क, बाजार एवं धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह के आयोजनों पर रोक रहेगी.
ये भी पढ़ें:कब होगी राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक नियुक्तियां, इंतजार में कार्यकर्ता
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर आमजन घरों पर रहकर सादगी के साथ त्यौहार मनाएं. उन्होंने कहा कि सभी को विशेष सर्तक और जागरूक रहने की जरूरत है. त्यौहारों के दौरान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए.