बूंदी.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर फरार होते समय हत्यारों ने एक युवक की स्कूटी छीन ली थी. उन्होंने उस युवक पर दो फायर किए. बूंदी निवासी इस युवक का नाम हेमराज खटीक है. इसका गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. फायरिंग में एक गोली उसके जबड़े को छूते हुए निकल गई. दूसरी गोली उसके कूल्हे में लगी है, जिसे ऑपरेशन कर निकाला जाना है. हेमराज पक्षियों के लिए दाना बेचता है. उस दिन भी वह दाना बेचकर घर लौट रहा था.
पक्षियों के लिए चुग्गा बेचकर लौट रहा था घर:हेमराज पक्षियों का चुग्गा दाना बेचकर वापस लौट रहा था. हत्यारों ने अचानक सड़क पर बंदूक दिखाकर उससे स्कूटी छीनने का प्रयास किया, तो वह आरोपियों की बंदूकों को नकली समझकर उनसे भिड़ गया. फायर करने के बाद बंदूक असली होने की जानकारी हुई. आरोपियों द्वारा दागी गई एक गोली गर्दन के उपर जबड़े के पास छूकर निकल गई. दूसरी गोली कूल्हे पर है, जिसके ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. हेमराज पिछले 10 वर्ष से मानसरोवर में परिवार सहित किराए के मकान में रह रहा था. वह मजदूरी और पक्षियों के चुग्गा स्थल पर चुग्गा बेचने का काम करता है. उसकी पत्नी सब्जियां बेचने का काम करती है. परिवार में तीन पुत्रियां हैं, जो जयपुर में हीं अध्ययन करती हैं.
पढ़ें:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामला, डीडवाना में एक युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में
दूसरी गोली निकलने के लिए होगा ऑपरेशन:जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती हेमराज के कूल्हे में लगी दूसरी गोली निकलने के लिए ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. हेमराज की पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ऑपरेशन कर कर दूसरी गोली निकाली जाएगी. हेमराज खटीक उर्फ बाबूलाल (41) बूंदी के देई के शीतला माताजी दरवाजा का रहने वाला है.