राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हमारे 100 दिन के काम को देखकर जनता हमें सभी 25 सीटों पर जिताएगी: मंत्री सुभाष गर्ग - bjp

प्रदेश के तकनिकी शिक्षा एवं चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने सभी 25 सीटों पर जितने दावा किया है. उनका कहना है कि हमारे 100 दिन के काम को देखकर जनता हमें सभी 25 सीटों पर जिताएगी. साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

सुभाष गर्ग ने गिनाए 100 दिन के काम

By

Published : Apr 7, 2019, 11:36 PM IST

बूंदी. प्रदेश के तकनिकी शिक्षा एवं चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने गहलोत सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार की ओर से किए गए कामों को गिनाया. साथ ही विपक्ष और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

गर्ग का कहना है की हमने प्रदेश में आते ही आम जन की सोची और उसी को ध्यान में रखते हुए कई फैसले लिए. उन्होंने किसानों की कर्ममाफी, निशुल्क दवा योजना, पेंशन बढ़ोतरी समेत कई उपलब्धियों का जिक्र किया.

उन्होंने कहा की देश में 23 मई को बड़ा बदलाव होने जा रहा है और राहुल गांधी के नेत्तृव में पार्टी एक जुट है. साथ ही प्रदेश में सभी 25 सीटों पर कांग्रेस की जीत होने का दावा मंत्री गर्ग करते हुए नजर आये.

सुभाष गर्ग ने गिनाए 100 दिन के काम

गर्ग का बूंदी पहुंचने पर पूर्व वित्त राजयमंत्री हरिमोहन शर्मा सहित कई कोंग्रेसियों ने स्वागत किया. वहीं मंत्री ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 'एनडीए सरकार का लेखा-जोखा जनता के साथ धोखा' पुस्तक कार्यकर्ताओं के सामने रखी. इस पुस्तक में केंद्र व वसुंधरा सरकार की ओर से लिए गए फैसलों पर कांग्रेस ने घेरने की कोशिश की है.

गर्ग ने सरकार का गुणगान करने के बाद केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. कहा की देश की जनता मोदी को समझ चुकी है और देश के सभी राज्यों में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. उन्होंने कहा की हाल ही में कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, वह जनता के लिए हित में रहेगा. बीजेपी वाले हमारे पत्र को देखकर बोखला गए है इस लिए वह हमारे घोषणा पत्र के लिए तरह तरह की बातें बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details