बूंदी.द्वितीय वर्ष पीजी कॉलेज के छात्र के खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है. खुदकुशी की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की है. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबकि कोतवाली थाना इलाके के गुरु नानक कॉलोनी में यश नायक नामक बूंदी के पीजी कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र ने खुदकुशी की है. छात्र घर पर अकेला था और उसने अपना दरवाजा बंद किया हुआ था. जब परिजन घर पर पहुंचे तो छात्र ने नहीं खोला. जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो युवक फंदे पर झूला हुआ था, जिसे नीचे उतारा गया.