राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: छात्रसंघ अध्यक्ष पर एक छात्र ने किया हमला, घटना से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॅालेज के मेन गेट पर जड़ा ताला - नैनवां उपखंड

बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के एक महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पर कॉलेज परिसर में मारपीट करने और चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. जिससे गुस्साए छात्रों ने कॅालेज के गेट पर ताला जड़ दिया.

बूंदी की खबर, attacked at student union president
छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ मारपीट

By

Published : Dec 4, 2019, 11:55 PM IST

बूंदी.जिले के नैनवां उपखंड के भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष गोस्वामी के साथ एक छात्र ने मारपीट की और चाकु से हमला कर दिया. हमले में छात्रसंघ अध्यक्ष साथी छात्रों के बीच बचाव से बाल-बाल बचे. वहीं कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ मारपीट और हमला करने से अफरातफरी मच गई. जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया.

छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ मारपीट

भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ कॉलेज में हमला और मारपीट से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. जिस पर कॉलेज प्राचार्य ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि कॉलेज का एक छात्र आपराधिक प्रवृत्ति का है, जो कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ अशोभनीय व्यवहार करता है. छात्र के खिलाफ कई बार कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया. जिससे छात्र ने दुश्मनी पाल ली.

यह भी पढ़ें. बूंदी: गुडा नथावतन के टैक्सी चालकों, किसानों ने किया जाम, स्टेट हाइवे पर स्थानीय वाहनों से वसूली का विरोध

आयुष गोस्वामी ने ये भी आरोप लगाया कि उक्त छात्र पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है. घटना से आक्रोशित छात्रों ने प्रिंसिपल को रिपोर्ट दी. जिसमें मांग की गई है कि जब तक आरोपी छात्र के खिलाफ कॉलेज प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक कॉलेज के ताला जड़ा रहेगा. साथ ही छात्र-छात्राओं की मांग है कि आरोपी छात्र को 1 महीने तक कॉलेज से बाहर किया जाए.

यह भी पढ़ें.स्पेशल स्टोरी: 30 साल बाद फिर शुरू हाट बाजार, लोगों के चेहरे पर दिखी खुशी

छात्रों की मांग है कि बाहरी छात्रों का कॉलेज में प्रवेश वर्जित किया जाए. जिससे कॉलेज में आपराधिक लोगों की आवाजाही बंद हो. छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ कॉलेज परिसर में हुई इस घटना को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल ने नैनवां थाने में आरोपी छात्र के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details