बूंदी.राजस्थान अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बूंदी दौरे पर रहे. जहां उनका पहली बार बूंदी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया. साथ ही जिले के बाईपास रोड से उन्हें कांग्रेस कार्यालय तक वाहन रैली के रूप में लाया गया. वहीं कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष महमूद अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का हुजूम कांग्रेस कमेटी पहुंचा. जहां पर नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया गया.
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी हाड़ौती के ही रहने वाले हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं का उनसे काफी प्रेम है और पहली बार प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद वह बूंदी पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत और अभिवादन किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में कांग्रेस अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेशाध्यक्ष आबिद कागजी ने कहा कि हाल ही में ही मुझे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने नई नियुक्ति दी है और संगठन का मुझे काम दिया गया है. मैं इसे निर्भीक तरीके से निभाऊंगा और अल्पसंख्यक कांग्रेस को फिर से जिंदा करने की कोशिश करूंगा.
पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 1.08 करोड़ बच्चों को पिलाई जाएगी दवा
साथ ही बताया कि हाड़ौती में अल्पसंख्यक कांग्रेस मजबूत होगी और बूंदी में भी अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रकोष्ठ को मजबूत करने का काम किया जाएगा. जिला कांग्रेस कमेटी के बाद अगर कोई संगठन होगा तो वह अल्पसंख्यक कांग्रेस होगा. उसको लेकर हम जल्द ही हर जिला स्तर पर नियुक्तियां करने वाले हैं.