बूंदी.जिले में राज्य स्तरीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन, खो-खो कबड्डी और वॉलीबॉल सहित एथलेटिक्स के कई इवेंट आयोजित होंगे. इसके साथ-साथ मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. जिसमें हर शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. जहां पर खेल के साथ-साथ खिलाड़ी सांस्कृतिक संध्या का भी आनंद ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सम्मान दिया जाएगा.
बता दें कि प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने किया. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन 5 दिसंबर को होगा. प्रतियोगिता में 7 जिलों की टीमें शामिल है. जिनमें 4 सौ से अधिक खिलाड़ी छात्राएं भाग ले रही है. यह सारी खिलाड़ी संभागीय मंडल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं हैं. वहीं प्रतियोगिता में पहले दिन बैडमिंटन और कबड्डी के मुकाबले खेले गए. उसके बाद एथलेटिक्स इवेंट आयोजित किए जाएंगे. यहां पर दिनभर खिलाड़ी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर शाम को शहर के जैतसागर रोड स्थित निजी होटल में सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेंगे.
यह भी पढ़ें. स्पेशल: प्रवासी पक्षियों के कलरव से गुलजार हुए जलाशय, खींचे चले आ रहे पर्यटक