राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता सत्येंद्र मीणा पर युवक ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप - एसटी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र मीणा पर आरोप

बूंदी के कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सत्येंद्र मीणा पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में एक कथित ऑडियो वायरल (Viral Audio) हो रहा है.

threatening to kill youth in Bundi, Bundi news
एसटी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र मीणा पर आरोप

By

Published : Oct 3, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 4:26 PM IST

बूंदी.पूर्व उप जिला प्रमुख और कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सत्येंद्र मीणा पर एक युवक ने धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. युवक ने सत्येंद्र मीणा पर जातिसूचक शब्द कहने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में सदर थाना पुलिस जांच में जुटी है.

सदर थाना पुलिस का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत ले ली है लेकिन इसकी जांच चल रही है. पीड़ित को फोन पर धमकाने का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

एसटी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र मीणा और युवक का कथित ऑडियो

यह भी पढ़ें.मेवात के ठगों ने आंध्रप्रदेश के व्यवसायी से की दो लाख की ठगी, गिरफ्तार

युवक का आरोप है कि उसने किसी से पैसा उधार लिया था. जिसका मुकदमा भी न्यायालय में चल रहा है लेकिन इस मामले में पूर्व उप जिला प्रमुख ने उसे कई बार फोन किए थे लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद उसे धमकाया गया. इस संबंध में पीड़ित ने जिला कलेक्टर रेनू जयपाल को भी शिकायत की है.

बूंदी के पूर्व उप जिला प्रमुख सत्येंद्र मीणा बड़ गांव के निवासी हैं. साथ ही को कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. पहले से सत्येंद्र मीणा के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. जिनमें मारपीट, लड़ाई-झगड़े और लोगों को धमकाना सहित कई मामले हैं.

Last Updated : Oct 3, 2021, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details