राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में खेल राज्य मंत्री ने फहराया तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां...

बूंदी में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. यहां खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इसके बाद जिले की 49 प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने जमकर दर्शकों की तालियां बटोरी.

republic day, bundi news, rajasthan news, गणतंत्र दिवस, बूंदी खबर, राजस्थान लेटेस्ट खबर
बूंदी में खेल राज्य मंत्री ने फहराया तिरंगा

By

Published : Jan 26, 2020, 2:35 PM IST

बूंदी. जिले में भी 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह जिले भर में उत्साह से मनाया गया. जिला स्तरीय समारोह खेल संकुल परिसर में आयोजित हुआ. जहां पर मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 49 प्रतिभाओं का सम्मान किया.

बूंदी में खेल राज्य मंत्री ने फहराया तिरंगा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि खेल राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम जिस उत्साह में गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. वह विश्वास दिलाता है कि हम सभी चुनौतियों से मुकाबला करने में सक्षम होंगे. उन्होंने आह्वान किया कि हम शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों का संविधान निर्माताओं के सपनों के भारत का निर्माण करें. देश को विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करें.

यह भी पढ़ें- Reality Check: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, पर क्यों ये भी नहीं पता..

उन्होंने कहा कि युवा कौशल विस्तार कर रोजगार हासिल करें और गांव-गांव के युवा हुनरमंद होकर आत्मनिर्भर बने ओर प्रदेश और देश के विकास में भागीदारी बने. समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश जोशी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया मार्च पास्ट , विद्यार्थियों का समूह एवं प्रदर्शन सामूहिक गान आकर्षण रहे. रंग-बिरंगे परिधानों में महारानी स्कूल की बालिकाओं का देश भक्ति और सांस्कृतिक एकता से सरोवर नृत्य ने सभी का का मन मोह लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details