बूंदी. जिले में भी 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह जिले भर में उत्साह से मनाया गया. जिला स्तरीय समारोह खेल संकुल परिसर में आयोजित हुआ. जहां पर मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 49 प्रतिभाओं का सम्मान किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खेल राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम जिस उत्साह में गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. वह विश्वास दिलाता है कि हम सभी चुनौतियों से मुकाबला करने में सक्षम होंगे. उन्होंने आह्वान किया कि हम शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों का संविधान निर्माताओं के सपनों के भारत का निर्माण करें. देश को विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करें.