राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : खेल मंत्री अशोक चांदना का आरोप...कहा- राजस्थान के साथ भेदभाव कर रही है केंद्र सरकार - Sports Minister Ashok Chandna in Bundi

बूंदी दौरे पर रहे खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने केंद्र सरकार पर राजस्थान के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई, दवा वितरण और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर केंद्र सरकार राजस्थान के साथ भेदभाव कर रही है.

Sports Minister Ashok Chandna in Bundi
खेल मंत्री अशोक चांदना का आरोप

By

Published : Apr 25, 2021, 10:05 PM IST

बूंदी. राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चाँदना ने केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. मंत्री चाँदना ने कहा है कि केंद्र सरकार राजस्थान के साथ भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन हो या रेमडेसिवीर इंजेक्शन, सभी को मांग से कम भेजा जा रहा है.

खेल मंत्री अशोक चांदना का आरोप

उन्होंने ने कहा केंद्र सरकार हर मुद्दे पर फेल हो गई है. ऑक्सीजन सप्लाई, वैक्सीन और दवा के इंतजाम में केंद्र असफल रहा है. इसके अलावा केंद्र ने राजस्थान में सरकार गिराने का प्रयास किया. सरकार ने इकोनॉमी बचाने, देश का डेवलपमेंट करने पर ध्यान नहीं दिया. बल्कि नोटबंदी जीएसटी जैसी नीतियों से देश को बर्बाद किया.

पढ़ें-DGP ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए आदेश

उन्होंने ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री काम करें प्रचार छोड़ें. देश के लोगों ने प्रधानमंत्री बंगाल में बिहार, राजस्थान में चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं बनाया है. देश के लोगों का काम करने के लिए बनाया है. यदि पीएम ऐसे प्रचार करने चले जायेंगे तो काम कौन संभालेगा.

बता दें कि बूंदी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक दिवसीय दौरे के तहत खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना बूंदी जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details