बूंदी.हैंडबॉल खेलों को अब प्रदेश में बढ़ावा मिल सकेगा. हैंडबॉल एसोसिएशन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव दत्ता ने इस बात के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि लुप्त से हो चुके हैंडबॉल खेल को फिर से खेलों की मुख्यधारा में लाने का प्रायास किया जाएगा.
राजस्थान में हैंडबॉल खेल को देंगे मजबूती हाल ही में हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए एएसपी राजीव दत्ता रविवार को बूंदी पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान के अंदर लुप्त हो चुके हैंडबॉल खेल को वापस से प्रदेश में निखारा जाएगा और उसे मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाएगा. जहां पर इसको लेकर ग्राउंड नहीं है, मैदान नहीं है वहां पर मैदान बनाया जाएंगे. इस खेल के प्रति युवाओं को जागरूक करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:राजस्थान की मोनिका ने रचा इतिहास...किलिमंजारो पर्वत को 22 घंटों में किया फतह
बूंदी पहुंचने पर हैंडबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव दत्ता बूंदी सामाजिक संस्था और खेल से जुड़े लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान हैंडबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव दत्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता हैंडबाल के प्रति लोगों को जागरूक करने की रहेगी. साथ ही ग्रामीण इलाकों में इसका प्रचार-प्रसार की योजना बनाई जाएगी.
पुलिस अधीक्षक राजीव दत्ता ने कहा है कि वर्तमान में मोबाइल का युवाओं ने प्रयोग बढ़ने से उनकी शारीरिक फिटनेस बन नहीं पा रही है. ऐसे में हैंडबॉल सहित अन्य ऐसे खेल हैं. जो शारीरिक फिटनेस को सही रखते हैं और शरीर को मैंटेन रखते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हैंडबॉल की नई शुरुआत प्रदेश में होने जा रही है. हैंडबॉल सिखाने के लिए नए कोच नियुक्त किए जाएंगे. जल्द ही प्रदेश में राज्य स्तरीय हैंडबॉल की प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसको लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:खर्चीली शादियों पर रोक लगाएगा पारीक समाज
बता दें कि राजीव दत्ता राजस्थान पुलिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें हाल ही में ही राजस्थान हैंडबॉल संघ का उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बूंदी में कई वर्षों पूर्व उनकी प्रथम पोस्टिंग होने के बाद से ही बूंदी से उनका लगाव रहा. ऐसे में उनका बूंदी पहुंचने पर लोगों ने स्वागत किया है.