केशवरायपाटन (बूंदी). दिन-रात पसीना बहाने के बाद भी किसानों की उम्मीद के अनुरूप सोयाबीन की पैदावार इस साल नहीं हुई है. हालांकि इस बार किसानों ने पिछले वर्ष से अधिक सोयाबीन की बुआई की थी, लेकिन अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष कम पैदावार हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगस्त और सितंबर माह के दौरान बरसात नहीं हुई थी.
उपखण्ड के किसानों ने 80 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन की बुआई की थी. शुरूआत के समय मौसम अनुकूल रहने के कारण सोयाबीन की बंपर पैदावार होने की उम्मीद लगाई जा रही थी. जून तक तो मौसम ठीक-ठाक रहा, लेकिन जुलाई आते-आते मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी. वहीं बरसात नहीं होने से सोयाबीन की फसल सूखने की कगार पर थी. इस दौरान प्रशासन द्वारा नहरों में जलप्रवाह भी छोड़ा गया, लेकिन फसलों को तय समय पर पानी नहीं मिलने से फसले तबाह हो गई. इसलिए किसानों के उम्मीद के अनुरूप सोयाबीन की पैदावार नहीं हुई.