केशवरायपाटन (बूंदी).लाखेरी शहर में रविवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने है. बेटे ने अपनी पत्नी के गहने नहीं देने पर तैश में आकर मां के सिर में लाठी मार दी. गंभीर घायल मां ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. सूचना पर लाखेरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढे़ं: 55 वर्षीय महिला की सिर कुचलकर हत्या, लोगों से खाना मांगकर कर रही थी गुजारा
क्या है पूरा मामला
शनिवार की रात को लोकेश ने अपनी मां से अपनी पत्नी के गहने वापस मांगे. लेकिन मां ने गहने देने से मना कर दिया. मां का कहना था कि वो छोटे बेटे की शादी के बाद दोनों बहुओं में बराबर-बराबर गहने बांट देगी. जिसके बाद बड़े बेटे ने गुस्से में मां बद्री बाई के सिर पर लाठियों से वार कर दिया. हमले में बद्री बाई गंभीर रूप से घायल हो गई. छोटा बेटा मां को अस्पातल लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को कोटा रेफर कर दिया. लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बेटे ने मां के सिर में मारी लाठी सूचना मिलने पर लाखेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. थानाधिकारी सुरेश गुर्जर ने बताया कि गहनों को लेकर मां-बेटे में झगड़ा हो गया था. जब मां ने गहने देने से मना किए तो बेटे ने लाठी से मां पर हमला कर दिया. मां के सिर में गंभीर चोटें आई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बेटे लोकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.