राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1641 - राजस्थान न्यूज

बूंदी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. सोमवार को भी यहां कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार 641 पर पहुंच गया है.

bundi news, rajasthan news
बूंदी में 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Sep 28, 2020, 10:46 PM IST

बूंदी.जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को भी यहां कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार 641 पर पहुंच गई है. वहीं, जिले में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से 43 लोगों ने अपनी जान भी गवां दी है.

बूंदी में 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की तरफ से सोमवार रात को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 422 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं. इनके अलावा पूर्व के सैंपल की रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग पड़ी हुई है. रिपोर्ट में बताया कि, जिले में अब तक 857 संक्रमित व्यक्ति ठीक हो गए हैं. वहीं, सबसे ज्यादा मरीज केशोरायपाटन और कापरेन में मिल रहे हैं. यहां पर बैंक के कर्मचारी लगातार पॉजिटिव निकल रहे हैं. साथ में उनके संपर्क में आने लोगों भी संक्रमित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःबूंदी में नए कृषि कानून में संशोधन करने की मांग

वहीं, सोमवार को संक्रमित मिले लोगों को प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन करा दिया है. जबकि, कुछ मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भिजवाया गया है. इन इलाकों को प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है. साथ ही यहां पर लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके अलावा जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. सोमवार को अदालत परिसर में मास्क लगाने, आवश्यक दूरी बनाए रखने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने के संबंध में चित्र लगाकर लोगों को जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details