राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी की शिवानी पूछेगी PM मोदी से सवाल, 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के लिए हुआ चयन - Shivani Malav

बूंदी जिले की शिवानी मालव का चयन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है. ऐसे में अब शिवानी परीक्षा से जुड़े सवालों को लेकर पीएम मोदी से संवाद करेगी. शिवानी के चयन के बाद से परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम, pariksha pe-charcha
शिवानी मालव

By

Published : Jan 18, 2020, 3:50 PM IST

बूंदी. प्रधानमंत्री से संवाद कार्यक्रम के लिए बूंदी जिले की शिवानी मालव का चयन हुआ है. 20 जनवरी को नई दिल्ली में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम होगा. जिसमें शिवानी पीएम मोदी से बोर्ड परीक्षा के तनाव को कम करने, परीक्षा में अच्छे अंक लाने के साथ ही भविष्य के सर्वांगीण विकास को लेकर संवाद करेगी.

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए शिवानी मालव का चयन

शिवानी मालव के चयन के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है. यही नहीं छात्रा जहां अध्ययन कर रही है उस स्कूल यानी नवोदय विद्यालय में भी जश्न का माहौल है.

जवाहर नवोदय विद्यालय के आचार्य जी कृष्ण राव ने बताया कि 20 जनवरी 2020 को नई दिल्ली में आयोजित हो रहे प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा 2020 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यालय की छात्रा का चयन किया गया है.

शिवानी को मिठाई खिलाते आचार्य जी कृष्ण राव

इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा प्रधानमंत्री से बोर्ड परीक्षा के विषय पर प्रश्न पूछेगी और पीएम मोदी उसके प्रश्नों और समस्याओं का समाधान करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण 20 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा.

पढ़ें- जेईई मेंस जनवरी 2020 का रिजल्ट जारी, राजस्थान से 2 टॉपर, अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी को मिली कामयाबी

आचार्य जी कृष्ण राव ने बताया कि हमें छात्रा पर गर्व है, शिवानी मालव पढ़ाई में भी काफी अच्छी है. उन्होंने कहा है कि छात्रा पीएमटी की तैयारी कर रही है और पीएमटी का जल्द ही रिजल्ट आने वाला है. जिसमें छात्रा अच्छे अंको से पास होगी ऐसी हमें उम्मीद है.

शिवानी को मिठाई खिलाती मां

बेटी पर सबको गर्व

शिवानी मालव बूंदी के सीतापुरा गांव स्थित नवोदय विद्यालय में 12वीं की छात्रा है. छात्रा का परिवार खेती बाड़ी करता है, जिससे घर का गुजारा होता है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनकी पुत्री का चयन पीएम मोदी से संवाद के लिए होगा. जब से बेटी का संवाद कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है तब से घर पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है और लोग बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- दिल्ली चुनाव प्रचार : राजस्थान से 70 नेता, 6 मंत्री और 19 विधायक होंगे शामिल

पीएम से पहला सवाल, आप देश की परीक्षा में कैसे होते हैं पास

शिवानी मालव ने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम में मेरा सबसे पहला सवाल पीएम मोदी से यह रहेगा कि हम लोग तो अपनी परीक्षा की तैयारी कर लेते हैं. लेकिन आप इस देश को कैसे चला रहे है, दिक्कतों का सामना कैसे कर रहे हैं.

छात्रा ने बताया कि मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम में जाऊंगी. छात्रा ने कहा कि ये मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है. शिवानी ने अपने माता पिता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह लोग मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं, जब भी मैं इन दोनों को देखती हूं तो मुझे एक नई ऊर्जा मिलती है.

शिवानी मालव

खुशी में छलके आंसू

उधर, शिवानी के माता-पिता अपनी बेटी के इस कार्य के बाद से खुश हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान खुशी में उनके आंसू तक निकल गए. छात्रा के माता-पिता का कहना है कि हमें विश्वास नहीं था कि हमारी बेटी का प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम में चयन हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details