बूंदी. जिले के बरधा बांध पर गुरुवार शाम कुछ युवकों की ओर से की गई चरवाहे की हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे. पुलिस ने हत्या के मामले में तालेड़ा थाना क्षेत्र के नया बरधा गांव निवासी समीर पुत्र रामस्वरूप माली एवं रंजीत पुत्र मांगीलाल सैनी को गिरफ्तार किया है.
पीट-पीटकर कर दी थी हत्या
जानकारी के अनुसार तालेड़ा थाना निवासी बाबूलाल भील अपनी बकरियों को चराने के लिए बरधा बांध नदी खाल इलाके में गया था. तभी यहां पर उसकी बकरियां बरधा बांध खाल के किनारे पर पार्टी कर रहे अज्ञात युवकों की तरफ चली गई. इसी पर पार्टी करने आए अज्ञात युवकों ने बकरी चरवाहे पर अपना गुस्सा निकाल दिया और लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गए.
पढ़ें-बूंदीः पिकनिक मनाने आए अज्ञात युवकों ने एक चरवाहे की पीट-पीटकर की हत्या, मामला दर्ज
पुलिस ने अनुसंधान और जांच-पड़ताल के बाद की गई कार्रवई में सामने आया कि घटना को अंजाम देने वालों में सीलोर निवासी मनोज पुत्र राधेश्याम माली, जितेंद्र पुत्र हीरालाल, चेतन पुत्र मोतीलाल, प्रीतम पुत्र मदनलाल, समीर पुत्र रामस्वरूप और 4 अन्य युवक शामिल थे.
वहीं, बाबूलाल की हत्या के मामले में भील समुदाय के लोग मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की बात पर तालेड़ा से बून्दी प्रदर्शन करने पहुंचे. साथ ही लोगों ने तालेड़ा चिकित्सा प्रभारी पर आरोप लगाते हुए शव का बून्दी में मेडिकल बोर्ड से ही पोस्टमार्टम करवाने की मांग भी की. बाद में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के दखल के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से ही पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
इससे पूर्व आक्रोशित लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किसान नेता संदीप पुरोहित, तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मृतक के परिवारजनों को 15 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा.