राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में भीषण गर्मी से बचाव के लिए सड़कों पर किया गया जल छिड़काव - बूंदी

प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं बूंदी में उमस भरी गर्मी का असर अब काफी बढ़चढ़ कर देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

गर्मी के कहर से बचाव के लिये सड़को पर पानी का छिड़काव

By

Published : Jun 6, 2019, 1:03 PM IST

बूंदी. जिले में दिनोदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा हैं. यहां 50 डिग्री तापमान होने से लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा है. वहीं गुरूवार को फिर से नगर परिषद की दमकल ने शहर में करीब 20 हजार लीटर पानी का छिड़काव कर आमजन को राहत देने की कोशिश की है. वहीं शहर की सड़कों पर मानव आग उगल रही है और बूंदी भट्टे की तरह सिख रहा है.

गर्मी के कहर से बचाव के लिये सड़कों पर पानी का छिड़काव

पिछले 2 दिन से लगातार बूंदी में 50 डिग्री का तापमानहोने से जनजीवन बेहाल हो चुका है यहां पर सड़क पर आग बरस रही है तो लोगों को घर मे कैद होने पर मजबूर कर दिया है. कूलर , एसी भी अब गर्म हवा देने लगे हैं जिससे चौतरफा भीषण गर्मी का दौर से लोगों को निजात मिलती भी नहीं दिखाई दे रही है. लोग अपने घरों से निकलने से जितना हो सके उतना बच रहे हैं.

नगर परिषद द्वारा बुधवार को भी शहर के आधा दर्जन इलाकों में पानी का छिड़काव करवाया गया जहां पर नगर परिषद के कर्मचारी खुद दमकलो के साथ पानी का छिड़काव कर रहे थे और आमजन को राहत देने की कोशिश कर रहे थे. बूंदी में लगातार तापमान थर्ड डिग्री का टॉर्चर देने वाला होता जा रहा है जिससे लोगों को तरह तरह की मुसीबतें उठानी पड़ रही है.

वही तापमान से जबरदस्त वृद्धि होने के कारण लोगों की भीड़ शीतल पेय जल की दुकानों भी देखी जा सकती है. जहां लोग गर्मी से बचने के लिए जतन कर रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल में भी उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो कुछ दिन और तेज गर्मी जारी रह सकती है. जिससे आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी. वही 2 दिनों से जारी भीषण गर्मी के चलते शहर की सड़कें सुबह से ही सुनी दिखाई देने लगी हैं और शाम होने तक हल्का-फुल्का लोगों का रुझान बाज़ारों में दिखता है. वही रात में भी तेज गर्म हवाओं के कारण लोगों परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details