बूंदी.पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार को जिले की गांव री सरकार चुनने के लिए बूंदी के हिंडोली और नैनवा पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से ही मतदान जारी है. इन ग्राम पंचायतों के करीब 2 लाख 52 हजार 648 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
वहीं कड़ाके की सर्द होने के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली. इसके अलावा हिंडोली में 17 और नैनवा में 5 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है.और मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. इन पंचायतों में 26 ग्राम पंचायत ऐसी हैं, जहां पर अलग से वीडियो ग्राफर वीडियोग्राफी कर रहे हैं .