बूंदी. राजस्थान में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. दूसरे चरण के चुनाव 22 जनवरी को होंगे. बूंदी के हिंडौली-नैनवां की 75 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को चुनाव होगा. जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 20 जनवरी को इन ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन दाखिल होंगे. इसी को लेकर अंदर अनरेठा गांव की जनता क्या सोचती है. यह जानने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने लोगों से बात की. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा है कि अनरेठा कस्बे में काम हुआ है, लेकिन भ्रष्टाचार भी उतना ही हुआ है.
यहां ग्रामीणों ने बताया कि सड़क, पानी, बिजली, नाला सहित कई ऐसे काम हुए हैं, जिनमें भ्रष्टाचार हुआ है. यहां पर साफ-सफाई के हालात बहुत बुरे हैं. जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर अटे पड़े हैं. 6 करोड़ की लागत से दो कुएं का निर्माण हुआ था, जिसमें पानी और कचरा संग्रहण का काम हो रहा था, लेकिन कुएं में जानवर गिरने के मामले को लेकर कुएं को बंद करना पड़ा.