बूंदी. जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में शिक्षक का घिनौना चेहरा सामने आया है. जहां पर बालिका स्कूल के प्रधानाचार्य पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. घटना का खुलासा होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंची दबलाना थाना पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस पीड़िता को थाने लेकर आई और पीड़िता के बयान लेकर उसका बूंदी अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया.
मामले की जांच कर रहे हिंडोली थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दबलाना थाना में एक रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया है कि राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मराज मीणा ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है और उसकी पुत्री का अश्लील वीडियो बना कर उसे वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर उसकी बेटी का शोषण कर रहा है.