राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव का तीसरा चरण: बूंदी और तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में निर्वाचित हुए सरपंच, 85 फीसदी रहा मतदान - Bundi News

पंचायत चुनाव तीसरे चरण में बूंदी और तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में बुधवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना में सभी 63 ग्राम पंचायतों के परिणाम जारी हो गए हैं. इन दोनों ही पंचायतों में 85 फीसदी से अधिक मतदान रहा है.

बूंदी और तालेड़ा में निर्वाचित हुए सरपंच, Sarpanch elected in Bundi and Talera
पंचायती राज चुनाव का तीसरा चरण

By

Published : Jan 30, 2020, 3:35 AM IST

बूंदी. जिले में बुधवार को पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच का चुनाव हुआ. जिसमें बूंदी में 85.81 और तालेड़ा पंचायत समिति में 85 फीसदी मतदान हुआ. नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बूंदी पंचायत समिति रामनगर में बबीता बाई, हटटीपुरा में गीताबाई, गुड़ा नाथवतान में कालू लाल भील, मंगाल में उदय लाल मेघवाल, नीम का खेड़ा में भोपाल सिंह चौहान, उलेड़ा में मनभर बाई, भेरूपरा बरड़ में अनिता भील, आमली में सुरेश कुमार, लोईचा में राम रतन, गररड़ा में गायत्री गुर्जर.

बूंदी और तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में निर्वाचित हुए सरपंच

नमाना में गंगा मीणा, धनातरी में कला देवी पुरोहित, सिलोर में मुकेश कुमार, कालपुरिया से भगवान सिंह, रामगंज बालाजी से रामलाल सैनी, दोलाड़ा से सोना कुमारी मेघवाल, गुमानपुरा से रविंद्र कुमार मीणा, गादेगाल से देव प्रकाश, अन्थड़ा से संतोष, लालपुरा से बरजी गुर्जर, अजेता जगदीश मीणा, रायथल में शिमला मीना, रिहाणा में मोहन बैरवा, खयावदा में महावीर मीना, खटकड़ में भवानी शंकर मीणा, नया गांव में हजारी बाई, जवंटी कला से संतोषी बाई, माटूड़ा से बबलेश बाई, भैरूपुरा ओझा से रचना कुमारी और बम्बोरी से कुलदीप सिंह निर्वाचित हुए है.

पढ़ें- मंत्री हरीश चौधरी की हनुमान बेनीवाल को नसीहत, कहा- वे किसानों के लिए राजनीति करें, किसानों पर नहीं

वहीं, तालेड़ा पंचायत समिति की अकतासा पंचायत में राधेश्याम मीणा, अल्फा नगर में दुर्गा लाल भील, बडूदा में मांगी बाई, बाजड में नाथूलाल, बल्लोप से राजेश बाई, बरूंधन में भारती बाई, बुधपुरा में मनीषा, डाबी में देव, देहित से आनंदीलाल, धनेश्वर में सत्तू, डोरा में कांतिभाई भील, गामछ में नरेंद्र कुमार, गणेशपुरा में राकेश बंजारा, गोपालपुरा बरड़ में नेवालाल, जामित पुरा में बाबू दिन, जाखमुंड में हंसराज, जवाहर सागर में रंग लाल.

कैथूदा में कलावती बाई, खड़ी पुरा में रामनिवास बाई, लाडपुरा में राम शंकर, लक्ष्मीपुरा में रामदेव, लम्बाखोह में भंवर कंवर, लीलेड़ा व्यासन में संतोष साहू, नोतड़ा भोपत में नंदू बाई, रघुनाथपुरा में मीनाक्षी शर्मा, राजपुरा में अंबालाल, सिंता में सुनीता मीणा, सुवासा में प्रियंका गोस्वामी, सुतडा में प्रकासी बाई, तालेड़ा में घासीलाल मेघवाल, तीरथ में रणवीर सिंह और ठिकरिया चारणान में दीपक मीणा सरपंच बने हैं.

बूंदी जिले में इस बार भी मतदान के प्रतिशत में 80 फीसदी से अधिक रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि तीनों ही चरणों में 80 फीसदी से अधिक मतदान प्रतिशत रहा. यहां पर ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मतदान किया और यही कारण रहा कि तीनों ही चरणों में मतदान का प्रतिशत अच्छा देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details