बूंदी. जिले में बुधवार को पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच का चुनाव हुआ. जिसमें बूंदी में 85.81 और तालेड़ा पंचायत समिति में 85 फीसदी मतदान हुआ. नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बूंदी पंचायत समिति रामनगर में बबीता बाई, हटटीपुरा में गीताबाई, गुड़ा नाथवतान में कालू लाल भील, मंगाल में उदय लाल मेघवाल, नीम का खेड़ा में भोपाल सिंह चौहान, उलेड़ा में मनभर बाई, भेरूपरा बरड़ में अनिता भील, आमली में सुरेश कुमार, लोईचा में राम रतन, गररड़ा में गायत्री गुर्जर.
नमाना में गंगा मीणा, धनातरी में कला देवी पुरोहित, सिलोर में मुकेश कुमार, कालपुरिया से भगवान सिंह, रामगंज बालाजी से रामलाल सैनी, दोलाड़ा से सोना कुमारी मेघवाल, गुमानपुरा से रविंद्र कुमार मीणा, गादेगाल से देव प्रकाश, अन्थड़ा से संतोष, लालपुरा से बरजी गुर्जर, अजेता जगदीश मीणा, रायथल में शिमला मीना, रिहाणा में मोहन बैरवा, खयावदा में महावीर मीना, खटकड़ में भवानी शंकर मीणा, नया गांव में हजारी बाई, जवंटी कला से संतोषी बाई, माटूड़ा से बबलेश बाई, भैरूपुरा ओझा से रचना कुमारी और बम्बोरी से कुलदीप सिंह निर्वाचित हुए है.
पढ़ें- मंत्री हरीश चौधरी की हनुमान बेनीवाल को नसीहत, कहा- वे किसानों के लिए राजनीति करें, किसानों पर नहीं