राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: शराब की पेटियों के साथ पकड़ा गया सरपंच प्रत्याशी, गिरफ्तार - nainwa news

बूंदी के नैनवां उपखंड की बालापुरा पंचायत से सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को करवर पुलिस ने दो पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि यह शराब मतदाताओं को परोसने के लिए ले जाई जा रही थी.

सरपंच प्रत्याशी गिरफ्तार, Sarpanch candidate arrested
शराब की पेटियों के साथ पकड़ा गया सरपंच प्रत्याशी

By

Published : Jan 20, 2020, 8:47 PM IST

बूंदी (नैनवा). उपखंड के बालापुरा पंचायत से सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए दो पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सरपंच चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए यह शराब परोसा जा रहा था.

शराब की पेटियों के साथ पकड़ा गया सरपंच प्रत्याशी

ऐसे में शराब परोसने की भनक जैसे ही करवर थाना पुलिस को लगी तो, वह फौरन मौके पर पहुंची और सरपंच प्रत्याशी आत्माराम बालापुरा की बोलेरो गाड़ी को रोक कर तलाशी ली. वहीं तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी में से 2 पेटी अवैध शराब बरामद किया. बाद में पुलिस ने गाड़ी और शराब की पेटियो को जब्त कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंःजयपुर के भैनावास से सरपंच पद के लिए किसी ने नहीं किया नामांकन...ये रहा कारण

पुछताछ मे आरोपी ने खुद को बालापुरा पंचायत से सरपंच प्रत्याशी होना बताया है. जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के लिए नैनवा भेज दिया गया है. वहीं दो पेटी शराब के सरपंच प्रत्याशी के गिरफ्तार होने का मामला उजागर होने के बाद से प्रशासन सहित प्रत्याशियों में भी हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details