बूंदी (नैनवा). उपखंड के बालापुरा पंचायत से सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए दो पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सरपंच चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए यह शराब परोसा जा रहा था.
ऐसे में शराब परोसने की भनक जैसे ही करवर थाना पुलिस को लगी तो, वह फौरन मौके पर पहुंची और सरपंच प्रत्याशी आत्माराम बालापुरा की बोलेरो गाड़ी को रोक कर तलाशी ली. वहीं तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी में से 2 पेटी अवैध शराब बरामद किया. बाद में पुलिस ने गाड़ी और शराब की पेटियो को जब्त कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.