बूंदी. जिले के अन्थड़ा गांव में एक सेल्समैन का खून से सना शव मिला. वहीं मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान थे. मृतक के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट कर हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
तालेड़ा थाना क्षेत्र के रायका निवासी सीताराम उर्फ देवराज गुर्जर देर रात शराब की दुकान के लिए इलाके में सेल्स के लिए निकला था, लेकिन वह सुबह तक घर नहीं लौटा. ऐसे में परिजनों ने तालेड़ा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी.
इसी बीच तालेड़ा थाना पुलिस को खबर मिली कि अन्थड़ा रोड पर एक युवक का खून से सना हुआ शव मिला है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें.धौलपुर पुलिस पर हमला करने वाले 3 इनामी बदमाश गिरफ्तार...
उधर, परिजनों ने तालेड़ा थाना पुलिस को युवक के साथ मारपीट कर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट सौंपी है. ऐसे में तालेड़ा थाना पुलिस ने दोनों पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है कि आखिरकार यह कोई हादसा था या कोई रंजिश के तहत हत्या की गई है.