बूंदी.बूंदी शहर के कोटा रोड पर रामलाल सराफा नामक ज्वेलर्स की दुकान है यहां रोजमर्रा की तरह गिरधर गर्ग और लखन गर्ग स्कूटी में सवार होकर अपने घर जा रहे थे उनके पास आभूषण और नगदी से भरा हुआ बैग था. जिसमें करीब 12 लाख के आसपास नगदी और आभूषण थे. कुल मिलाकर 15 लाख रुपए की रकम का बैग था. जैसे ही वह घर के नजदीक नागदी बाजार पहुंचे तो वहां पर कोटा नंबर की गाड़ी में सवार होकर दो बदमाश आए और उन्होंने उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए. उन्होंने चिल्लाने के साथ दोनों आरोपियों का पीछा भी किया और करीब वारदात के आधा किलोमीटर दूर तक दोनों आरोपियों का पीछा किया. लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी दोनों व्यापारियों ने पुलिस को दी जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और साक्ष्य जुटाए.
बूंदी में एक सर्राफा व्यापारी से लूटे 15 लाख रुपए - jeweller
शहर में एक सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात का मामला सामने आया है. लूट करीब 15 लाख रुपए की बताई जा रही है. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस सहित एसपी ममता गुप्ता , एडिशनल एसपी सतनाम सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
जैसे ही लूट की घटना पूरे शहर में आग तरफ फैली तो लोगों की मौके पर भारी जी भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह , पुलिस उपाधीक्षक समंदर सिंह और सदर व कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को देखा जहां कंट्रोल रूम पर शहर के सीसीटीवी को खंगाला गया और नाकेबंदी करवाई । वहीं पीड़ित के अनुसार पुलिस ने रिपोर्ट ले ली है और जांच शुरू कर दी है वहीं एसपी ममता गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोपियों को ट्रेस आउट करने के प्रयास किए जा रहे हैं और आरोपियों को हमने सीसीटीवी के माध्यम से देखा भी है. बाइक सवार में दोनों आरोपी आए और बैग छीनकर ले गए जल्द मामले का खुलासा करने के लिए हमने टीम का गठन कर दिया है जल्द खुलासा करेंगे.