बूंदी.देश में कोरोना वायरस को लेकर लगातार सावधानियां बरती जा रही हैं. अब इन सावधानियों में रोडवेज प्रशासन भी शामिल हो हो गया हैं. बूंदी रोडवेज प्रशासन ने भी सभी बसों पर सैनिटाइजर का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. साथ में सभी बसों की डिपो के अंदर ही धुलवाई करवाई जा रही है. उनकी साफ-सफाई भी रखी जा रही है.
बूंदी रोडवेज डिपो में 50 से अधिक बसे संचालित होती है. उससे पूर्व बूंदी डिपो में कर्मचारी बसों की सफाई करने में लगे हुए हैं. बसों को सैनिटाइजर का छिड़काव और साफ सफाई करने के बाद ही डिपो से बाहर निकालकर में यात्रियों को बिठाया जा रहा हैं. इसके साथ ही जगह-जगह कर्मचारियों की तरफ से सैनिटाइजर का भी छिड़काव किया गया है. यहीं नहीं बसों में चढ़ने वाले यात्रियों को चालक-परिचालक जागरूक कर रहे हैं और बसों में चढ़ने के दौरान हाथ धोकर ही चढ़ने की अपील की जा रही है.