राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में मानसून की पहली बारिश में सड़के बनी दरिया - bundi news

बूंदी जिले में मानसून की पहली बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शहर के नागदी बाजार में भारी बारिश होने से सड़कों पर पानी का सैलाब देखा गया. इस सैलाब में कई लोगों की बाइक तक बह गई. कडे़ संघर्ष के बाद लोगों ने पानी के दरिया को पार किया.

बूंदी में बारिश, rain in bundi
बूंदी में भारी बारिश

By

Published : Jun 23, 2021, 9:35 PM IST

बूंदी. मानसून की पहली बारिश ने बुधवार को बूंदी की सड़कों को लबालब कर दिया. वहीं, 2 माह से लगातार तेज पड़ रही गर्मी से भी लोगों को राहत दी है. मानसून की पहली बारिश ने सड़कों को दरिया बना दिया और सड़कों पर नदी जैसे हालात देखने को मिले.

पढ़ेंःउधार पैसे मांगने गए व्यापारी पर जानलेवा हमला, मृत समझकर सड़क पर छोड़ गए

पहली बारिश में नागदी बाजार में बारिश का पानी आ जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. तेज आंधी तूफान के साथ आई बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मानसून की पहली बारिश में जगह-जगह नालियों में फंसे कचरे सड़कों पर आ गए. जिसने नगर परिषद की भी पोल खोलकर रख दी. करीबन एक घंटे तक हुई तेज बारिश ने लोगों को तेज चिलचिलाती और उमस भरी गर्मी से राहत दी है.

बूंदी में भारी बारिश

पहली बारिश से करीब 1 से डेढ़ फीट पानी सड़क देखा गया. सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पानी की रफ्तार का सितम इस कदर था कि बाइक चालक पानी की रफ्तार को पार नहीं कर सके और कई चालकों की बाइके भी पानी में बह गई. नागदी बाजार में हमेशा इसी तरह बरसात में सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी आ जाता है, लेकिन शहर में 1 घंटे तक हुई बरसात ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर ही सकती है.

पढ़ेंःफूट गया एकता का सियासी बुलबुला! राजस्थान के निर्दलीय विधायकों में बैठक शुरू होने से पहले ही दिखे 'बागी तेवर'

बूंदी जिले के तालेड़ा, केशवरायपाटन सहित कई जगह पर 1 घंटे बरसात होने से लोगों ने चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. उधर बूंदी नगर परिषद मानसून से पहले सर्तक नहीं हुआ जिसके चलते शहर के नागदी बाजार, कोटा रोड, बालचंद पाड़ा, लंका गेट, खोजा गेट, देवपुरा सहित कई स्थानों पर इस 1 घंटे की बारिश में सड़कों पर पानी ही पानी देखा गया. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और लोग नगर परिषद की सफाई व्यवस्था को कोसते हुए दिखाई दिए .

ABOUT THE AUTHOR

...view details