बूंदी.तालेड़ा थाना क्षेत्र के बाईपास रोड हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident in Bundi) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि बलेनो गाड़ी दो वाहनों की चपेट में आ गई. मृतक की पहचान बूंदी के विकास नगर निवासी शिवम अरोड़ा के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही मृतक शिवम अरोड़ा के घर पर कोहराम मच गया.
जानकारों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान बरती गई अनियमितता जैसे कि रिफ्लेक्ट नहीं होना, साइन बोर्ड का नहीं होना, निर्माण कंपनी की एंबुलेंस आदि की व्यवस्था पुख्ता नहीं होना, क्रेन की व्यवस्था नहीं होना भी हादसों का मुख्य कारण हैं. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तालेड़ा थाना पुलिस ने हादसे के बाद लगे जाम को बहाल कराया. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर हादसे के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.