राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में श्रद्धालुओं से भरी जीप को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत - Rajasthan News

बूंदी में शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरी जीप को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

road accident in bundi, Rajasthan News
जीप को ट्रक ने मारी टक्कर

By

Published : Aug 20, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 1:25 PM IST

बूंदी. सदर थाना क्षेत्र के सिलोर पुलिया के पास शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी जीप को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री घायल हो गया. जीप सवार सभी यात्री बाबा रामदेव का दर्शन कर वापस लौट रहे थे.

पढ़ें- निर्माणाधीन फैक्ट्री का स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत, पांच घायल

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक युवक की पहचान बन्ने सिंह पुत्र अंतर सिंह निवासी बारां के रूप में हुई. बता दें, जीप में कुल 8 लोग सवार थे.

सदर थाना अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक जीप में कुछ यात्री बाबा रामदेव का दर्शन कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने जीप को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में जीप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details