बूंदी.जिले केकेशोरायपाटन थाना क्षेत्र के तीरथ गांव के निकट रविवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवक की मौत (Road Accident in Bundi) हो गई. दोनों बाइक सवार युवक कोटा जिले के सकतपुरा के निवासी हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
केशोरायपाटन थाना अधिकारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से कोटा सकतपुरा निवासी चेतन मेघवाल और नरेंद्र की मौत हुई है. दोनों युवक कोटा सकतपुरा से केशोरायपाटन की तरफ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची केशोरायपाटन थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है.