राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी हाईवे हादसा: स्कूल वैन से भिड़ी बोलेरो, पिता-पुत्र की मौत, 3 छात्र गंभीर - बूंदी न्यूज

बूंदी (Bundi) के नैनवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. स्कूल वैन और बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत (School Van And Bolero Collision) हो गई. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि वैन सवार तीन छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

School Van And Bolero Collision
बूंदी हाईवे हादसा

By

Published : Oct 8, 2021, 10:06 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 10:18 AM IST

बूंदी: जिले (Bundi) में नैनवा थाना क्षेत्र से गुजर रहे एन एच 148 डी पर एक स्कूली वैन की सामने से आ रही बोलेरो कार से भिड़ंत (Road Accident In Bundi) हो गई. हादसे में स्कूल संचालक महेन्द़ नागर और उनके 7 वर्षीय पुत्र पीयूष की मौत हो (Father-son Died) गई.

ये भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़: नकाबपोश बदमाशों ने की शराब सेल्समैन पर फायरिंग, बाल-बाल बचा

3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर नैनवा थाना पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को नैनवा सीएचसी (CHS) में भर्ती करवाया.वहीं पिता पुत्र के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. जोरदार टक्कर के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने बताया

घटना के सबंध में पुलिस ने बताया कि नैनवा स्थित मां सरस्वती स्कूल संचालक वैन से अपने दो पुत्रो सहित अन्य दो बच्चों को वैन में बैठा कर स्कूल जा रहे थे. तभी एन एच 148डी पर काशपुरिया गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में पिता महेन्द़ नागर और बेटे पीयूष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

मृतक के दूसरे बेटे समेत साथ बैठे 2 अन्य बच्चे घायल हो गए. इन सभी को मौके पर पहुंची पुलिस ने नैनवा सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details