बूंदी.जिले के हिंडोली क्षेत्र के एनएच 52 ग्राम बासनी के निकट शनिवार को एक ट्रोला और ट्रक के बीच भिड़ंत (Road Accident in Bundi) हो गई. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही सभी घायलों को देवली चिकित्सालय पहुंचाया.
Road Accident in Bundi: ट्रक और ट्रोला के बीच भिड़ंत...1 की मौत, 4 घायल - bundi road accident latest news
बूंदी के बासनी में शनिवार को एक ट्रोला और ट्रक के बीच भिड़ंत (Road Accident in Bundi) हो गई. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार ट्रोला मक्का भरकर कोटा से जयपुर की ओर जा रहा था और ट्रक जयपुर से कोटा की ओर आ रहा था. इस दौरान हाईवे पर एक बैल मृत पड़ा हुआ था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. हादसे में ट्रक चालक नोजिराम निवासी अस्तोली बूंदी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने चारों घायलों को देवली चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को बूंदी रेफर कर दिया गया.
हादसे के बाद हाईवे पर तीन किमी तक वाहनों की कतारें लग गई. इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू करवाया. हिंडौली उप अधीक्षक श्यामसुंदर विश्नोई ने बताया कि नेशनल हाईवे 52 पर एक बैल मृत पड़ा हुआ था. उसे बचाने के चक्कर में वाहनों में भिड़ंत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.