बूंदी.जिले में पंचायती राज चुनाव के आखिरी व चौथे चरण में हिंडोली पंचायत समिति के चतरगंज बूथ नंबर 47-48 पर फिर से मतदान करवाया जा रहा है. यहां प्रारंभिक जांच में 32 वोट प्रशासन को फर्जी मिलने के बाद वापस 7 दिसंबर को मतदान करवाने का फैसला लिया था.
फर्जी वोट मिलने के बाद दो बूथों पर मतदान जारी इसी के साथ सुबह 7:30 बजे से ही ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए इन दोनों बूथ पर पहुंच रहे हैं. जहां करीब 1600 वोट इस ग्राम पंचायत में हैं. वहीं, मतदान दोबारा होने के कारण लोगों की भीड़ यहां उमड़ रही है और लंबी कतारें मतदान केंद्र पर देखी जा सकती है.
जहां कोरोना की पालना करवाने के साथ ही मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बूंदी एसपी शिवराज मीणा ने पूरे मतदान केंद्र पर अतिरिक्त जाब्ता लगाया है, ताकि कानून व्यवस्था माकूल रहे. उधर जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता भी मौके पर डटे हुए हैं और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.
पढ़ें:जयपुर आ रही एक महिला के बैग से दिल्ली एयरपोर्ट पर कारतूस बरामद
बता दें कि सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरगंज के कमरा नंबर 2 और 3 पर होने वाले मतदान हेतु क्रमशः बूथ संख्या 47 व 48 के मतदाता मतदान कर रहे हैं. वहीं, पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे राजकीय महाविद्यालय बूंदी में होगी. प्रधान व प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान व उप प्रमुख का 11 दिसंबर को चुनाव होगा.