केशवरायपाटन(बूंदी).केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की खजूरी पंचायत के पीपरवाला गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बृजमोहन मीणा ने अपने पुत्र की सगाई के कार्यक्रम के दौरान वधु पक्ष की ओर से 11 लाख 101 रुपए दिए गए थे. इस पर ब्रजमोहन मीणा ने 11 लाख की राशि वापस लौटा कर दहेज प्रथा के खिलाफ एक नई आवाज उठाते हुए समाज को नया संदेश दिया है.
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने लौटाया दहेज पढ़ें:पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे उदयपुर, कल करेंगे कांकरोली के कार्यक्रम में शिरकत
जानकारी अनुसार सोमवार को पीपरवाला निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बृजमोहन मीणा अपने पुत्र रामधन मीणा की सगाई के कार्यक्रम में टोंक जिले के उनियारा तहसील में स्थित मंडावरा ग्राम पंचायत के सोलतपुरा गांव गए थे. यहां पर दुल्हन आरती मीणा के साथ सगाई का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के दौरान वधु पक्ष की तरफ से समाज की परंपरा एवं रीति नीति के तहत दूल्हे पक्ष को दहेज दिया जाता है जिसमें वधु पक्ष की ओर से वर पक्ष को 11 लाख 101 रुपये भेंट में दिए गए.
इसपर वर पक्ष ने इस राशि में से केवल 101 रुपये ही प्राप्त किए ओर 11 लाख की दी गई नगद राशि को वधु पक्ष को वापस लौटा दिए. इस प्रकार उन्होंने समाज में व्याप्त दहेज प्रथा की कुरीति के खिलाफ नया संदेश दिया. बृजमोहन मीणा द्वारा सगाई के कार्यक्रम में दी गई धनराशि को लौटाकर समाज को नई प्रेरणा दी है जिसे पूरे समाज को अपनाने की जरूरत है.